भोपाल, 30 जुलाई : मध्यप्रदेश में सीरो सर्वे के दौरान 79 प्रतिशत लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होने की बात सामने आयी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ट्वीट के जरिए मीडिया खबरों के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने संबंधित खबर को टैग करते हुए लिखा है ‘सीरो सर्वे: 79 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी के साथ मध्यप्रदेश देश में टॉप पर, केरल सबसे पीछे।’
खबर में बताया गया है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा देश के 21 राज्यों में 14 जून से 16 जुलाई के बीच सीरो सर्वे किया गया, जिसके अनुसार 79 प्रतिशत एंटीबॉडी के साथ मध्यप्रदेश सबसे आगे है। और 44़ 4 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी बनने के साथ केरल सबसे पीछे है। बुधवार को जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार देश के 70 जिलों में आईसीएमआर की ओर से यह चौथा सीरो सर्वे किया गया था।