लखनऊ। मुस्लिम नेतृत्व की दावेदार पार्टियों ने इत्तेहाद फ्रण्ट का गठन किया है। इस फ्रण्ट में फिलहाल नौ पार्टियां शामिल हैं। ये सभी पार्टियां मुस्लिम वोटबैंक को एकजुट करना चाहती हैं ताकि यूपी विधान सभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता एक होकर वोट करे।
इस इत्तेहाद फ्रंट में इण्डियन यूनियन मुस्लिम लीग, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इण्डिया, पीस पार्टी, वेलफेयर पार्टी आफ इण्डिया, परचम पार्टी,आल इण्डिया मुस्लिम मजलिस, राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल, इंडियन नेशनल लीग और अवामी विकास पार्टी शामिल हुई हैं।
लखनऊ के मौलवीगंज स्थित जमात-ए-इस्लामी के कार्यालय में बैठक में तय हुआ कि असद्उद्दीन ओवैसी की आल इण्डिया इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) और अफजाल अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल को भी इस इत्तेहाद फ्रण्ट में शामिल करने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।
फिलहाल इन नौ पार्टियों का एक संयोजक मण्डल भी गठित कर दिया गया है। इसके लिए पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल जल्द ही ओवैसी और मुख्तार अंसारी की पार्टियों के जिम्मेदारों से बातचीत करेगा। मुंबई से आए पालिटिकल यूनिटी कैम्पेन के संयोजक इस्माइल बाटलीवाला को इस इत्तेहाद फ्रण्ट का मुख्य सलाहकार बनाया गया है जबकि इण्डियन नेशनल लीग के प्रोफेसर सुलेमान फ्रण्ट के समन्वयक होंगे।
इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले इस्माइल बाटलीवाला ने बताया कि इत्तेहाद फ्रण्ट विधान सभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को लखनऊ में इस फ्रण्ट के संयोजक मण्डल की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा, सपा या कांग्रेस जैसी कोई बड़ी पार्टी बातचीत के लिए पहल करेगी तो इत्तेहाद फ्रण्ट के दरवाजे बातचीत के लिए हमेशा खुले रहेंगे।