उन्नाव। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार 21 नवंबर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस वे को समय पर बनाने के लिए प्रयासरत रहे अधिकारियों को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित भी किया। अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। उद्घाटन से पहले सीएम अखिलेश ने कहा कि विकास के लिए समाजवादियों ने देश को उदाहरण दिया है। lucknow agra expressway
गौरतलब है कि 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस को 23 महीने में देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे तैयार हो गया । अखिलेश यादव ने कहा कि एक्सप्रेस वे हमारे घोषणापत्र में था और हमने अपना वादा पूरा किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मेट्रो का 1 दिसंबर को उद्घाटन होगा। उन्नाव के बांगरमऊ में हुए कार्यक्रम में वायुसेना के विमानों ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर अपना जलवा विखेरा। सुखोई के विमानों ने बारी बारी लैंड किया। मिराज 2000 ने भी टेक ऑफ और लैंड किया।
इस मौके पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव भी मौके पर पहुंचे। अखिलेश यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इतना बड़ा एक्सप्रेसवे किसी भी राज्य के पास नहीं है। इतने लैपटॉप समाजवादियो ने बांटे, हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि रफ्तार के साथ अर्थव्यवस्था भी आगे बढ़ेगी। किसानों का सहयोग मिला तो और सड़कें बनेंगी। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रमुख सचिव नवनीत सहगल को भी यहां होना चाहिए था वो होते तो और खुशी होती। उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि 100 किमी से ज्यादा रफ्तार से न चलें।