ट्विटर समीक्षक केआरके ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की बिगड़ती मानसिक स्थिति के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है।
अपने एक ट्वीट में केआरके ने कहा कि विराट कोहली डिप्रेशन से पीड़ित भारतीय टीम के पहले खिलाड़ी हैं। यह एक हीरोइन से शादी करने का नतीजा है क्योंकि अनुष्का ने विराट के दिमाग में यह बात जरूर डाल दी होगी कि उन्हें डिप्रेशन की समस्या है।
Ek North Indian strong boy #ViratKohli𓃵 Ko Depression Ki Beemari Kaise Ho Gayee? Ispe Video Banta Hi hai. Should I make the video? Like for YES, RT for NO.
— KRK (@kamaalrkhan) August 27, 2022
उन्होंने सवाल उठाया कि उत्तर भारत के एक मजबूत युवक विराट कोहली को डिप्रेशन कैसे हो गया? केआरके ने विराट कोहली के भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर भी आपत्ति जताई है।
केआरके ने ट्वीट में लिखा कि जब विराट कोहली खुद स्वीकार करते हैं कि उन्हें डिप्रेशन की समस्या है तो उन्हें टीम में क्यों शामिल किया गया। क्या चयनकर्ता भी डिप्रेशन में हैं?
I simply can’t understand, when #ViratKohli himself is accepting that he is having depression problem, then how he is in the team for #AsiaCup2022! Are selectors also having depression problem?
— KRK (@kamaalrkhan) August 27, 2022
केआरके के ट्वीट पर काफी यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं लेकिन अनुष्का शर्मा ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इससे पहले 2020 में अनुष्का शर्मा ने सुनील गावस्कर के इसी तरह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।