नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी बहुत फास्ट नेता हैं। हर मुद्दे पर वो लड़ लिया करते हैं। kejriwal too fast
केजरीवाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम दिल्ली के लिए वो अच्छा काम कर रहे हैं। दिल्ली राजधानी है और लोकतंत्र में ऐसा आदमी होना चाहिए जो चीजों को रोकता रहे।
अखिलेश ने नोटबंदी के मसले पर ममता बनर्जी का समर्थन करते हुए कहा कि वो सही सवाल उठा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को आगे ले जाने का वादा किया था लेकिन वो इसे बहुत पीछे ले गए।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार, विदेशों में रखा कालाधन और आतकंवाद का मसला हल नहीं होगा। अखिलेश ने कहा कि वो मुख्यमंत्री हैं ओर वो जानना चाहते हैं किस बैंक में कितना पैसा जमा हुआ है। क्या उन्हें ये सूचना नहीं मिलनी चाहिए। राजनीति कूटनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक समझ कहती है कि जो आपको बाहर करना चाहता है आप उसे बाहर कर दीजिए तो पार्टी आपकी। केजरीवाल को लेकर खिलेश यादव की इस तारीफ के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों नोटबंदी के मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी भी लखनऊ में रैली कर चुकी हैं।