बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों आयुष्मान खुराना की डॉक्टर जी और परिणीति चोपड़ा की कोड नेम तिरंगा रिलीज के बीच टक्कर थी। इन दोनों में डॉक्टर जी तो ठीक-ठाक कमाई कर रही है, लेकिन कोड नेम तिरंगा का बहुत बुरा हाल है।
इन दोनों फिल्मों के अलावा चिरंजीवी की गॉडफादर, ऐश्वर्या राय की पीएस-1 भी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। इसी बीच साउथ में धमाल मचाने के बाद कांतारा का हिंदी वर्जन चर्चा में है। आइये देखते हैं कि कौन सी फिल्म ने कितनी कमाई की है-
आयुष्मान खुराना हमेशा अपने शानदार अभिनय और फिल्मों के चुनाव के लिए जाने गए हैं। रविवार को हुई कमाई की बात करें तो उनकी फिल्म ने तीसरे दिन देशभर में 5.50 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही अब फिल्म की कुल कमाई देशभर में 15.09 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
बॉक्स ऑफिस पर परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू स्टारर फिल्म ‘कोड नेम तिरंगा’ का पहले दिन खराब कलेक्शन रहा। इस फिल्म ने महज 25 लाख रुपये की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग की। तीसरे दिन रविवार को इस फिल्म ने महज 25 लाख रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 80 लाख रुपये ही पहुंच पाई है।
साउथ की मिनी बजट फिल्म ‘कांतारा’ मात्र 16 करोड़ की लागत से तैयार हुई है और कन्नड़ भाषा में बनी यह फिल्म अब हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से रविवार को कन्नड़ में इस फिल्म ने 10 करोड़, हिंदी में चार करोड़, तेलुगू में पांच करोड़, तमिल में 50 लाख का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कुल कमाई 111.94 करोड़ रुपये हो चुकी है।
तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। गॉडफादर का 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। रविवार को इस फिल्म ने 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसकी कुल कमाई 70.67 करोड़ रुपये हो गई है।