कानपुर। बुधवार सुबह अजमेर सियलदह एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। 12988 अजमेर-सियालदह ट्रेन के डिब्बे उतरने से 200 लोगों के जख्मी होने की खबर है, जबकि दो लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ है। ट्रेन के 2 डिब्बे नहर में भी गिरे है। इससे पहले कानपुर के पास ही पुखरायां में 20 नवंबर को रेल हादसे में 145 लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल दिल्ली- हावड़ा रूट बंद किया गया है। Kanpur
हादसा कानपुर से करीब 70 किमी दूर रूला इलाके में हुआ है। कानपुर के एसपी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 53 लोगों को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के मुताबिक, कुल 15 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसमें 13 स्लीपर क्लास के हैं। रेलवे के स्पोक्सपर्सन अनिल सक्सेना ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। मौत की कोई खबर नहीं है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा- ” दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं रेक्स्यू और राहत काम कर नजर रख रहा हूं।” “रेलवे के अफसरों को फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंचने के ऑर्डर दिए गए हैं। जख्मी लोगों को मेडिकल फेसिलिटीज दी जा रही है।” “हादसे की वजह की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।”