औरंगाबाद: जेएनयू के पूर्व छात्र नेता और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर विनायक सावरकर को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, तो सरकार को शहीद भगत सिंह को “उसी पुरस्कार” की सिफारिश नहीं करनी चाहिए।
कन्हैया कुमार ने यह बात औरंगाबाद केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार अभि अभय टकसाल के समर्थन में आमखास मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही।
https://youtu.be/pttTGWDF87k
कन्हैया कुमार ने कहा कि सावरकर को भारत रत्न सम्मान, जिन्होंने अंग्रेजों से ‘माफी’ मांगी थी, शहीद भगत सिंह का ‘अपमान’ है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया था।