सिंगापुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज( आईएनए) के स्मारक पर गए और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। आजाद हिन्द फौज के‘‘ गुमनाम योद्धा’’ की याद में बोस ने 1945 में इस स्मारक का उद्घाटन किया था। राहुल गांधी तीन दिनों की यात्रा पर सिंगापुर और मलेशिया गए हैं।
महिला सशक्तिकरण की एक शानदार मिसाल, इस महिला ने ऐसे खड़ा किया अपनी बेटियों को पैरों पर
वहां पर वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शीन लूंग और उनके मलेशियाई समकक्ष नजीब रजाक के साथ ही भारतीय समुदाय और कारोबारी नेताओं से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भसगापुर में ऐतिहासिक आईएनए स्मारक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी।’’
गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ अगले तीन दिनों में मैं सिंगापुर और मलेशिया में भारतीय समुदाय, कारोबारी नेताओं और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों से मुलाकात करने के प्रति आशान्वित हूं। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शीन लूंग और मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक से भी मेरी मुलाकात होनी है।’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आज भारतीय उद्यमियों को संबोधित करने के साथ सिंगापुर की यात्रा शुरू की। वह नामी ली कुआन यी स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, नेशनल यूनिवॢसटी ऑफ सिंगापुर में औपचारिक रूप से संबोधित करेंगे। पार्टी ने एक अन्य बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेलेस्टियर रोड पर स्थित सिंगापुर इंडियन एसोसिएशन पहुंचे। एसोसिएशन क्लबहाउस की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी।