इंटरग्लोब एविएशन के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर के पद से रोहित फिपलि के इस्तीफे के बाद अब आदित्य पांडेय संभालेंगे. आदित्य पांडेय अपना पदाभार 16 सितंबर को संभालेंगे.
रोहित फिलिप ने दिया पद से इस्तीफाआदित्य पांडे संभालेंगे पदाभारचर्चा में रहा इंडिगो के प्रमोटर्स का विवाद इंटरग्लोब एविएशन के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर के पद से रोहित फिलिप ने इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी जगह आदित्य पांडेय संभालेंगे. आदित्य पांडेय अपना पदाभार 16 सितंबर को संभालेंगे. इंटरग्लोब एविएशन की उपशाखा देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित फिलिप ने इस्तीफा इसलिए दिया है क्योंकि कंपनी के दो प्रमोटरों के बीच किसी बात को लेकर तनाव हो गया था.
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनाजॉय दत्ता ने कहा कि आदित्य का कंपनी में शामिल होने का फैसला स्वागत योग्य है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो के प्रमोटर्स के बीच विवाद ने हाल ही में खूब चर्चित हुआ था. इसके एक प्रमोटर राकेश गंगवाल ने कंपनी के निदेशक मंडल को सख्त शब्दों में एक लेटर लिखकर इस बात को सिरे से खारिज किया था कि उनके और दूसरे प्रमोटर राहुल भाटिया के बीच का विवाद सुलझ गया है. गंगवाल ने कहा था कि कई ‘गंभीर अनसुलझे मसलों’ की वजह से वह ‘आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन में बदलाव’ के विशेष प्रस्ताव के समर्थन में वोट नहीं करेंगे.