इंदौर। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को फॉलोआॅन खेलने के लिए नहीं बुलाया। भारत ने तीसरे दिन स्टम्प के समय अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 11 रन और चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भारत की दूसरी पारी में रन आउट से बचने के लिए डाइव लगाते वक्त अपना कंधा चोटिल करा बैठे। मैदान पर ट्रीटमेंट से आराम न मिलने पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। india vs new zealand
अश्विन की घातक गेंदबाजी
सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रनों पर ढेर हो गई। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिक नहीं पाये और अपने विकेट गवांते रहे।
पहली पारी के आधार पर भारत ने 258 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने न्यूजीलैंड को फॉलोआॅन खेलने के लिए नहीं बुलाया। अश्विन ने इस पारी में पांच विकेट हासिल किये और न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को बुरी तरह लड़खड़ा दिया। अश्विन के बलावा रविंद्र जडेजा ने भी दो विकेट चटकाये। भारत ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी। india vs new zealand
तीसरे दिन सुबह न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 28 रन से आगे खेलना शुरू किया। 118 रन के स्कोर पर अश्विन ने न्यूजीलैंड को लाथम के रूप में पहला झटका दिया। लाथम 53 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे। इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल 72 रन बनाकर रन आउट हो गए। अश्विन ने इसमें भी भूमिका निभाई। रोंची का शाट तब अश्विन की उंगलियों से लगकर नान स्ट्राइकर छोर के स्टंप पर लगा और दुर्भाग्य से उस समय गुप्टिल क्रीज से बाहर थे।
सुबह के सत्र में लैथम को आउट करने के बाद अश्विन हावी हो गये। उन्होंने स्पिन लेती गेंद पर विलियमसन को कट करने के लिये मजबूर किया और गेंद बल्ले से लगकर विकेटों में समा गयी। टेलर और रोंची ऐसी गेंदों पर आउट हुए जिसने बहुत अधिक टर्न नहीं लिया। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े अजिंक्य रहाणे के पास पहुंची। इनमें से दूसरे अवसर पर गेंद पहले विकेटकीपर रिद्विमान साहा के थाई पैड पर लगी थी। अश्विन ने इस तरह से 13 गेंद के अंदर तीन विकेट लिये। न्यूजीलैंड का स्कोर पांच ओवर के अंदर एक विकेट पर 134 रन से पांच विकेट पर 148 रन हो गया।
दूसरे सत्र से हुआ भारत हावी
भारत सुबह के सत्र में केवल एक सफलता हासिल कर पाया था लेकिन इसके बाद दूसरे सत्र में उसने पांच विकेट हासिल किये। इनमें से तीन विकेट अश्विन (65 रन देकर चार विकेट) ने लिये। न्यूजीलैंड ने चाय के विश्राम से पहले एक और विकेट गंवाया। जिम्मी नीशाम (नाबाद 37) और बीजे वाटलिंग (23) ने छठे विकेट के लिये 53 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा ने वाटलिंग को पवेलियन भेजा।
भारत को न्यूजीलैंड के साथ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन तेजी से विकेट लेने होंगे। इंदौर में खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड सोमवार को अपनी पारी 28/0 से शुरू की है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने नौ अोवर में कोई विकेट नहीं गंवाया था। इससे पहले भारत ने पहली पारी 557/5 के स्कोर पर घोषित की। कप्तान विराट कोहली के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाने के बाद घोषित की। कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 211 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाज रहे हावी
रहाणे ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 188 रन बनाए जिससे भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत की। कोहली ने 366 गेंद की अपनी पारी के दौरान 20 चौके मारे जबकि रहाणे ने 381 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और चार छक्के जड़े। कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा (63 गेंद में नाबाद 51) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 17) ने कप्तान के पारी घोषित करने से पहले 59 गेंद में छठे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की। रोहित का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है।
कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़े जो भारत की ओर से चौथे विकेट की सर्वश्रेष्ठ और कुल पांचवीं सर्वोच्च साझेदारी है। कोहली ने इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड में 200 रन जबकि रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में 147 रन के अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा। कोहली इसके साथ कप्तान के रूप में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने। कोहली और रहाणे ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। india vs new zealand
# india vs new zealand