उत्तर और मध्य भारत में बढ़ती हीटवेव के साथ गर्मी का प्रकोप और बढ़ गया है। बीते दिन हरियाणा तथा राजस्थान का तापमान डराने वाला रहा। राजस्थान का चुरू 50.5 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा जबकि हरियाणा में सिरसा में पारा 50.3 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया।
हालाँकि आईएमडी 30 मई के बाद हीटवेव से राहत मिलने की बात कह रहा है लेकिन इस बीच दिल्ली में भी तापमान 49 डिग्री तक पहुँच गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से दी गई जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में पारा 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नज़फ़गढ़ में भी यह 49.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभक्त के अनुसार अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। कल यानी गुरुवार को देश के उत्तर-पश्चिम भागों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना जताई गई है। विभाग का कहना है कि ऐसे में सप्ताह के अंत में छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है।
इस बीच बिजली की मांग बढ़ने के साथ राजधानी लखनऊ में बिजली फॉल्ट की समस्याएं भी बढ़ गई हैं। ऐसे में ट्रांसफॉर्मर को फुंकने से बचाने के लिए बिजली विभाग इन ट्रांसफॉर्मर के सामने कूलर लगा रहा है।
लखनऊ में बिजली फॉल्ट की सबसे ज्यादा घटनाओं को देखते हुए ये अनूठी पहल की गई है। बिजली विभाग का कहना है कि कूलर तापमान को कम रखेगा जिसे ट्रांसफार्मर फुंकने से बचाया जा सकेगा।
गर्मी की शिद्दत ने बिजली और पानी की मांग को बढ़ा दिया है। केंद्रीय जल आयोग का कहना है कि देश के 150 प्रमुख जलाशयों में पानी का भंडारण पिछले हफ्ते उनके कुल भंडारण का केवल 24 प्रतिशत रह गया। ऐसे में कई राज्यों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
आईएमडी के अनुसार इन दिनों विभिन्न प्रदेशों के जिन शहरों में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है उनमे आगरा 48.6 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर 48.2 डिग्री सेल्सियस और झांसी 49 जबकि वाराणसी 47.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
बिहार का डेहरी 47 डिग्री सेल्सियस, हरियाणा का नारनौल 48.5 डिग्री सेल्सियस, रोहतक 48.1 डिग्री सेल्सियस और मध्य प्रदेश में रीवा 48.2 डिग्री सेल्सियस रहा।