‘रूस के राष्ट्रपति पुतिन’ : रूस वापसी के बाद वहां की प्रेस कांफ़्रेंस में जब रिपोर्टर ने आयतुल्लाह ख़ामनेई से मुलाक़ात को लेकर सवाल किया तो पुतिन का कहना था कि मैं ने हज़रत मसीह (ईसा अ.स.) को नहीं देखा लेकिन उनकी तारीफ़ और विशेषताओं को इंजील में पढ़ा है जो मैंने ईरान में आयतुल्लाह ख़ामेनई के वजूद और उनके नेतृत्व में देखा है।
कुछ साल पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ईरानी इंक़ेलाब की कामयाबी के बाद पहली बार ईरान की यात्रा पर आए, पुतिन एक बड़े राजनेता और अपनी कूटनीति के बारे में जाने जाते हैं, इन सबके बावजूद ईरान यात्रा से पहले कई बार पूछा कि क्या मेरी ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामनेई से मुलाक़ात हो पायेगी? वह ईरान आये और आयतुल्लाह ख़ामनेई से मुलाक़ात भी हुई,