दिल्ली में हुए कोचिंग हादसे का असर अब लखनऊ में भी देखने को मिला है। विकास प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए राजधानी लखनऊ में बेसमेंट में चल रहे बीस अवैध कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया है। एलडीए की कार्यवाही अभी भी जारी है।
नई दिल्ली के करोल बाग कोचिंग सेंटर हादसे से सबक़ लेते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण एक्शन में आ गया है। एलडीए ने मंगलवार को अवैध बेसमेंट में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान एलडीए ने तकरीबन 107 प्रतिष्ठानों की जांच के बाद इनमें से बेसमेंट में चल रहे 20 अवैध कोचिंग सेंटरों और लाइब्रेरी को सील कर दिया है। एलडीए आज और कल भी इस अभियान को जारी रखेगा।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 20 कोचिंग सेंटर सहित कई लाइब्रेरी सीज की हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, बेसमेंट में बने ऐसे कोचिंग सेंटर जिनके निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया है, की पड़ताल का ज़िम्मा ज़ोन के मुताबिक़ सौंपा गया है।
राजधानी में मानक पूरे न करने वाले कोचिंग सेंटरों की पड़ताल इन जोनल अधिकारियों के नेतृत्व में हो रही है।
जोन-1 की ज़िम्मेदारी सचिव विवेक श्रीवास्तव को,
जोन-2 व 3 की ज़िम्मेदारी अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा को,
जोन-4 व 5 की ज़िम्मेदारी संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह को,
जोन-6 व 7 की ज़िम्मेदारी मुख्य नगर नियोजक के के गौतम को सौंपी गई है।
बेसमेंट में चल रहे सेंटरों के संचालकों को नक़्शे सहित निर्माण आदेश से संबंधित दस्तावेज पेश करने के लिए कहा गया। इन कागज़ों की जाँच और निर्माण की पड़ताल के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।