पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीती रात राष्ट्र को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ पांच साल बड़ा है। हम यहां की पहली पीढ़ी हैं। इमरान खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान का फैसला रविवार को होगा। इसके लिए संसद में वोटिंग के बाद तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा।
इमरान खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा तो वो यह जान लें कि इमरान आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है और डटा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस रविवार को इस मुल्क़ का फैसला होने वाला है कि ये मुल्क़ अब किस तरफ जाएगा।
न झुकूँगा न क़ौम को झुकने दूँगा : इमरान खान pic.twitter.com/2GIezJAAIO
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) March 31, 2022
इमरान खान ने अमेरिका पर तंज़ करते हुए कहा कि उन्हें अमेरिका से एक चिट्ठी मिली थी। उन्होंने विदेशी ताकतों पर आरोप लगाया कि उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश की गई। उन्होंने देखा है कि मैं आखिरी गेंद तक मुकाबला करता हूं। मैंने हार कभी ज़िंदगी में नहीं मानी। जो भी नतीजा होगा उससे बाद मैं और ज्यादा ताकतवर होकर सामने आऊंगा। अपनी बात में उन्होंने ये भी कहा कि जब मैंने 25 साल पहले राजनीति शुरू की थी तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा।