पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने कहा कि टिकट कटने के डर से पार्टी के गन्ने के दाम का मुद्दा नहीं उठाते, लेकिन उन्हें इसका कोई डर नहीं है क्योंकि उनके परिवार ने निर्दलीय भी चुनाव जीता है। उन्होंने कहा इस विषय पर बोलने की हिम्मत कोई अन्य सांसद या विधायक नहीं जुटा सके हैं। वरूण गांधी ने कहा कि वह क्रांतिकारी नेता हैं और लोगों के साथ अन्याय होता नहीं देख सकते। वह जो भी मदद करते हैं अपने निजी धन से करते हैं।
पीलीभीत संसद वरुण गांधी ने गन्ने का मूल्य बढ़ाने पर चर्चा करते हुए कहा, ‘‘किसी सांसद विधायक की हिम्मत नहीं हुई है, केवल मैंने गन्ने का मूल्य बढ़ाने का मुद्दा उठाया, क्योंकि उन नेताओं को डर लगता है कि हमारा टिकट कट जाएगा।’’
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आगे कहा -जनता की आवाज अगर जनप्रतिनिधि नहीं उठाएगा तो कौन उठाएगा। मुझे टिकट कटने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मेरे परिवार ने निर्दलीय चुनाव जीते और कभी हारे नहीं है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा जो सच है वही बोलूंगा सरकार तो आती जाती रहती है।’’