ऑटो डेस्क। अगर आप इन दिनों नई हाई स्पीड की बाइक लेने की सोच रहे है तो आपके लिए तेज रफ्तार वाली बाइक आ गई है। कावासाकी ने भारत में हाई स्पीड Kawasaki Ninja 400 को लॉन्च कर दिया है। नई निंजा पुरानी 300सीसी के मुकाबले अधिक पावरफुल है।
इस नई बाइक में इंजन भी नया दिया गया है। नई निंजा 400 ग्रीन कलर में पेश की गई है। कावासाकी निंजा 400 को सबसे पहले इटली में पिछले साल हुए EICMA मोटरसाइकल शो में दिखाया गया था। कंपनी ने इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 4.69 लाख रूपए रखी है। इसका मुकाबला केटीएम आरसी 390 और डोमिनर 400 से होगा।
पावर स्पेशिफिकेशन- नई कावासकी निंजा में 399cc पैरलल ट्वीन और लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 49 पीएस का पावर और 8,000 आरपीएम पर 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है और इसमें 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक है।
डिजाइन- इसका टेललाइट डिजाइन 2016 Ninja ZX-10R के जैसा है। इसी से इंस्पायर डिजाइन बनाया गया है। मिलती है। इसमें ट्रेलिस फ्रेम है जो निंजा 300 से हल्का है। इसके अलावा इसमें 41एमएम के फ्रंट फॉर्क्स, अजस्टबल रियर मोनोशॉक और बड़ा 310एमएम फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें निंजा 650 के जैसा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।