लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने कहा है कि सब्र से कोरोना वायरस और ज़ायोनी शासन पर फ़त्ह हासिल करेंगे।सय्यद हसन नसरुल्लाह ने मुश्किलों में सब्र को बड़े मक़सद तक पहुंचने के लिए बहुत प्रभावी बताया। उन्होंने कहाः हर साल रोज़ा सब्र को मज़बूत करने की प्रैक्टिस है, हम सब्र के ज़रिए कोरोना और ज़ायोनी दुश्मन पर फ़त्ह हासिल करेंगे।
ईरान प्रेस के मुताबिक़, सय्यद हसन नसरुल्लाह ने पवित्र रमज़ान के आगमन पर भाषण में रोज़े को जिस्म और आत्मा की सेहत के लिए लाभदायक बताते हुए कहाः रोज़ा इंसान को सब्र और दृढ़ता सिखाता है।
उनहोंने कोरोना वायरस के फैलने से पैदा हुए ख़तरे का ज़िक्र करते हुए इस वायरस से निपटने के उसूल पर अमल को अनिवार्य बताया और लेबनानी जनता से इस संबंध में मेडिकल व सेहत के उसूलों पर अमल करने पर बल दिया।
सय्यद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ जंग में लेबनान की स्थिति अच्छी है जो सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय की कोशिशों और जनता की ओर से अमल का नतीजा है। उन्होंने इसी तरह लेबनानी जनता से इन उसूलों पर अमल जारी रखने पर ताकीद की।