नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सकारात्मक बदलाव के साथ नए साल में पॉजिटिव इंडिया से प्रोग्रेसिव इंडिया की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाने की उम्मीद जताई है।
सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! वर्ष 2018 में सभी देशवासियों और पूरे विश्व समुदाय के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और उल्लास का संचार होता रहे — राष्ट्रपति कोविन्द
इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को नए साल की बधाई दी। नए साल की बधाई देने वाले अन्य प्रमुख लोगों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गवर्नर राम नाइक, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा, वहीं की सीएम महबूबा मुफ्ती, बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सीएम नीतीश कुमार, हिमाचल के नए सीएम जयराम ठाकुर, अरुणाचल के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. बीडी मिश्र और सीएम पेमा खांडू आदि शामिल हैं।