मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में के बाद रवि शास्त्री का बतौर कोच कार्यकाल पूरा हो चुका है।इस समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। रवि शास्त्री ने कहा कि ये तीनों ही प्लेयर जबरदस्त हैं। इनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आकर कुछ ही समय हुआ हैं और अपने आपको ये अलग लेवल पर लेकर गए हैं। पिछले जेनरेशन के मुकाबले ये प्लेयर ज्यादा अनुभव के साथ आए थे। आईपीएल के कारन से पूरे खेल का डायनेमिक्स ही बदल गया हैं. आईपीएल में आपको दुनिया के बड़े बड़े धुरंधरों के साथ खेलने का मौका मिलता है और इसी वजह से आपको काफी अनुभव मिलता है।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू 2016 में किया था। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2017 और साल 2018 में शुभमन गिल अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे।