रायसेन 7 जनवरी : मध्यप्रदेश के रायसेन में खाद्य विभाग की टीम ने एक होटल में कार्रवाई करके 13 बोरी लगभग 65 किलोग्राम नमकीन और कई नामी कंपनियों की सामग्री बरामद की है।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन में महामाया चौक स्थित होटल अनुपम के खिलाफ एक्सपायरी और खुले में रखी खाद्य सामग्री बेचने की शिकायत मिलने पर कल शाम एसडीएम एल के खरे और औषधि विभाग के निरीक्षकों ने छापामार कार्रवाई की।
यह कार्रवाई देर रात तक चली और बड़ी मात्रा में एक्सपायर डेट की 81 प्रकार के ब्रांडेड कंपनियों की सामग्री, 13 बोरी में भरा करीब 65 किलो नमकीन बरामद किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान होटल संचालक और एसडीएम के बीच विवाद होने पर मौके पर पुलिस बल आई और सामग्री बरामद की। एसडीएम ने बताया कि सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे और सैंपल की रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।