उत्तर भारत को ठंड और कोहरे से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक़, बीते 24 घंटे के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, बिहार में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 3 – 7°C और मध्य प्रदेश, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कई हिस्सों में 8-10°C के बीच तापमान रहा। लुधियाना में सबसे कम न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर भारत में कोहरे-सर्दी का सितम, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.8°C दर्ज, 17 फ्लाइट्स कैंसिल, 30 उड़ानें-30 ट्रेनें लेट।#Cold#IMD https://t.co/6lUlpoRQWu
— Navjivan (@navjivanindia) January 16, 2024
कोहरे के चलते देश के विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली आने वाली करीब 30 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अभी तक 17 फ्लाइट्स कैंसिल की जा चुकी हैं। इसके अलावा करीब 30 उड़ानें भी अपने निर्धारित समय से देरी से उड़ रही हैं। जिससे यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के और कोहरे के कारण स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घने कोहरे के चलते लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अधिक शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है। #WeatherReport https://t.co/u02pcuVub0
— Navjivan (@navjivanindia) January 15, 2024
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी मंगलवार का दिन यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में कोल्ड डे बताया जा रहा है। साथ ही विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा और ठंड रहने की संभावना है।