अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के सम्मान में फ्लाइंग म्यूजियम बनाया जायेगा।
डिएगो माराडोना के सम्मान बनने वाला ये उड़ता हुआ संग्रहालय फुटबॉल के प्रशंसकों को मैदान में आने के लिए प्रेरित करेगा। माराडोना की 2020 में 60 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के सम्मान में जल्द ही आसमान में फ्लाइंग म्यूजियम यानी उड़ता हुआ संग्रहालय उड़ता नजर आएगा. https://t.co/EYz8HzbVg7
— News18 Hindi (@HindiNews18) May 27, 2022
इस फ़्लाइंग म्यूज़ियम में विमान के बाहर माराडोना की 1986 के वर्ल्ड कप वाली तस्वीर लगी होगी, जिसमें वह अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर ट्रॉफी को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। यह विमान बार्सिलोना और नेपल्स की यात्रा करेगा। इन जगहों पर माराडोना के नेतृत्व में नेपोली ने अपने दो इटली लीग के खिताब वर्ष 1987 और 1990 में जीते हैं। इस विमान का अंतिम पड़ाव कतर होगा, जहां पर इस साल विश्व कप फुटबॉल होना है। विमान के अंदर माराडोना से सम्बंधित सामान मौजूद होगा।