इस्तांबुल। तुर्की के राष्ट्रपति रैसिप तैयिप एर्दोगन ने कहा है कि मोसूल शहर में मौजूद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के आतंकवादियों से इराक अकेले नहीं निपट सकता है। erdogan iraq
एर्दोगन ने कल कहा कि मोसूल शहर से आईएस आतंकवादियों को इराक नहीं निपट सकता । आईएस के हमलों से निपटने के लिये मोसूल से लगे सीमावर्ती इलाकों के सैन्य शिविरों में तुर्की की सरकारी सेना मौजूद है। एर्दोगन ने कहा कि तुर्की आईएस समेत किसी भी आतंकवादी संगठन को मोसूल पर कब्जा करने नहीं देगा। उन्होंने कहा कि तुर्की समर्थित लड़ाके सीरिया उत्तरी पश्चिमी शहर दाबिक की ओर बढ़ रहे हैं जो तुर्की की सीमा से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है। erdogan iraq
# erdogan iraq