लखनऊ। एरा मेडिकल कॉलेज लखनऊ में 6 बूथों पर फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पुलिसकर्मी शामिल थे। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर ने एरा मेडिकल कॉलेज का दौरा कर व्यवस्था का जायज़ा लिया।
सीएमओ डॉ संजय भटनागर ने टीकाकरण के लिए एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल से ही एरा और सीएमओ कार्यालय का बेहतर समन्वय रहा है। एरा में आज 6 बूथों पर पुलिस कर्मियों का टीकाकरण हुआ है। टीका लगाने वालों को छोड़ कर सभी व्यवस्थाय एरा प्रसाशन ने की है। प्रत्येक बूथ पर चिकित्सको के साथ आईसीयू की व्यवस्था है। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए यहां पूरी व्यवस्था है। आगे भी एरा मेडिकल कॉलेज में टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
- सीएमओ ने किया एरा मेडिकल कॉलेज का दौरा।
- बेहतर दर्ज किया गया एरा मेडिकल कॉलेज का रिकवरी दर।
- राष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है एरा मेडिकल कॉलेज की सराहना।
- आगे भी एरा मेडिकल कॉलेज में जारी रहेगा टीकाकरण अभियान।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय भटनागर ने कहा कि कोरोना मरीजो के उपचार में भी एरा ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई है। एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज को 420 बेड कोविद अस्पताल बनाया गया था। कोरोना काल मे एरा के अधिकतर बेड फुल थे। यहाँ कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए डायलिसिस और कार्डियो सहित सभी सुविधाये उपलब्ध थी। सीएमओ कार्यालय द्वारा यहाँ गंभीर से गंभीर मरीज भेजे गए, लेकिन यहाँ के डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचा लिया। यही वजह थी कि एरा की रिकवरी दर सबसे बेहतर दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि एरा ने कभी भी मरीजो को लेने से इनकार नही किया, आधी रात में भी यहाँ कोरोना मरीज भर्ती किये गए और उनका उपचार हुआ। उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना मरीजो के उपचार में एरा ने बड़ी भूमिका निभाई, उसी तरह वैक्सीनेशन अभियान में भी एरा बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। एरा के अधिकतर कर्मियों को टीका लग चुका है। एरा में वैक्सीनेशन बूथ अगले चरणों के लिये भी इसी तरह जारी रहेगा।