पहाड़ों पर बर्फ़बारी का मौसम आ गया है। उत्तर भारत में जहाँ हलकी बूंदा बांदी का माहौल नज़र आया वहीँ हिमाचल में भी सीजन की पहली जोरदार बर्फबारी देखने को मिली।
हिमाचल के अलावा जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है। इस मौसम ने हिल स्टेशन घूमने का इरादा करने वालों को जोश से भर दिया है। मौसम के बदले रुख से होटल इंडस्ट्री में भी जोश और उत्साह का माहौल है।
मनाली, चंबा सहित डलहौजी में बर्फबारी हो रही है। उत्तरखंड भी बादलों से घिरा है और बारिश की चपेट में है। यहाँ के लोग भी बर्फ़बारी का इन्तिज़ार कर रहे हैं।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.2, गुलमर्ग में माइनस 3.2 और पहलगाम में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में भी खासी बारिश हुई। लखनऊ में भी सुबह होने वाली बूंदा बांदी से हवाओं में सर्दी फिर बढ़ गई है।
लंबे अंतराल के बाद सर्दियों की पहली बर्फबारी से मसूरी के स्थानीय व्यापारियों में खुशी का माहौल है, पहाड़ों के साथ व्यापारियों के मुरझाए चेहरे खिले… #Mussoorie #Uttarakhand #Snowfall pic.twitter.com/VoOi0JI63p
— AajTak (@aajtak) February 1, 2024
शिमला के आसपास के टूरिस्ट स्थलों पर सीजन की पहली अच्छी बर्फबारी देखने को मिली है। मसूरी में भी ऐसे ही आसार बन रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार तक राज्य में बर्फबारी का एक और दौर जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग केअनुसार चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में होने वाली बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है और इन इलाक़ों में पर्यटकों का रुख तेज़ी से हो रहा है। धर्मशाला, शिमला, सोलन, नाहन और मंडी सहित प्रदेश के निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है जिससे तापमान काफी नीचे आ गया।