तबाही का सामना कर रहे तुर्की में भूकंप के ज़ोरदार झटके अभी भी आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र कहरामनमरास में रविवार को रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इससे पूर्व छह फरवरी को तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भूकंप के एक-दो दिन बाद भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण अब तक 33,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हुए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक़ रविवार को तुर्किये में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,605 हो गई। जबकि सीरिया के उत्तर पश्चिम में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में 2,168 मौतें सहित यहां कुल 4,574 लोगों की मौत हुई है।
पिछले सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से तुर्की ज़बरदस्त तबाही हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, मलबे में अब भी 10 हजार से ज्यादा शव हो सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलावा अन्य विशेषज्ञ संस्थान का मानना है कि मृतकों की कुल संख्या 50 हजार से ज्यादा हो सकती है।
संयुक्त राष्ट्र के राहत प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में दक्षिणी तुर्की और उत्तर-पश्चिमी सीरिया में आए शक्तिशाली भूकंप को एक सदी में होने वाली सबसे खराब घटना करार दिया है।
तुर्की में एक बार फिर 4.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके दक्षिण-पूर्व क्षेत्र कहरामनमरास में रविवार को महसूस किए गए, यूएस जियोलॉजिकल सर्वेके मुताबिक़ कहरामनमरास शहर से 24 किलोमीटर दक्षिण में रविवार को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया।
तुर्की में भवन निर्माण संहिता लागू है। नियमों के तहत इमारतों को भूकंप रोधी बनाया जाना अनिवार्य है। इसके बावजूद यहाँ लाखों ऐसी इमारतें बनाई जा चुकी हैं, जिनका निर्माण बेहद घटिया है। कानून मंत्रालय के आदेश पर लोक अभियोजकों ने इमारतों के घटिया निर्माण के सबूत जुटाना शुरू कर दिया है। तुर्की के कानून मंत्री ने इस मामले में आपराधिक जांच का शनिवार को आदेश दिया था। इसपर कारवाही शुरू हो चुकी है और नियमों का उल्लंघन कर घटिया निर्माण करने वालों के खिलाफअभियान शुरू कर दिया गया है।
तुर्की सरकार भूकंप के बाद इमारत निर्माण पर कस रही शिकंजा, सौ से अधिक गिरफ्तारी वॉरंट जारी
पढ़ें पूरी ख़बर: https://t.co/InyJopZIWb pic.twitter.com/qjDmwwgbzH
— BBC News Hindi (@BBCHindi) February 12, 2023
इस बीच भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित तुर्की के हाटाये प्रांत में हवाई अड्डे का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है।
तुर्की के राष्ट्रपति तैयब अर्दुआन को भूकंप की वजह से लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। इस साल तुर्की में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव भी होने हैं। तुर्की पहले से ही उच्च मुद्रास्फीति और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है। इसके बाद अब भूकंप से होने वाली तबाही ने और हालात बिगाड़ दिए हैं।