लखनऊ, 19 नवंबर: अयोध्या में आज कार्तिक पूर्णिमा स्नान है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु इस स्नान के लिए यहां आते हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते प्रशासन भी यहां दिन भर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा देने को लेकर प्लान बनाने में जुटा रहा है।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही कार्तिक मेले का समापन भी होने वाला है। इस स्नान में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा स्नान में पीएसी, आरएएफ व सिविल पुलिस के साथ एटीएस को भी तैनात का जाएगा। साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए इंटेलिजेंस को भी सतर्क कर दिया गया।
एसएसपी शैलेश पांडे ने स्नान को लेकर कहा कि, इस स्नान में जनपद के साथ-साथ देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या आते हैं। सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता होती है। इस मेले में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर अयोध्या धाम में भी रूट डायवर्जन किया जाएगा। सभी लोगों के लिए निश्चित स्थानों पर ही पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। घाट की सुरक्षा और प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था व्यापक स्तर पर की गई है।