शरीफ़े के शौक़ीन इसे खाने के लिए भरपूर मेहनत कर लेते हैं। दरअसल स्वाद में बेहतरीन शरीफ़े को खाना ज़रा मुश्किल भरा काम है। अगर आप इसके लाभ जान लें तो जो लोग इसको खाने से बचते हैं वह भी मेहनत करने के साथ इसे खाने का प्रयास करना चाहेंगे।
कई लोगों को शरीफ़ा खाना ज़रा मुश्किल लगता है, लेकिन इस फल के कई फायदे हैं जिनसे ज्यादातर लोग अनजान हैं।
शरीफा एक ऐसा फल है जिसमें सेहत का भरपूर खजाना होता है। कैंसर के मरीजों के लिए इससे दवाइयां बनाई जाती हैं इसलिए शरीफा कैंसर के मरीजों के लिए वरदान है।
शरीर के साथ मानसिक सेहत की ज़िम्मेदारी भी शरीफा ही निभाता है। यह भूलने की बीमारी से बचाता है और याददाश्त को तेज करता है।
शरीफ़ा हड्डियों की कमजोरी को दूर करता है। इसमें मौजूद बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, सोडियम, पोटेशियम और फाइबर तनाव, अवसाद, उच्च रक्तचाप, दोनों प्रकार के मधुमेह जैसी विभिन्न बीमारियों को रोकने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
शरीफ़े में आयरन होता है जो स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बेहद ज़रूरी होता है। स्तनपान कराने वाली महिलाएं इसे अपने डाइट चार्ट में ज़रूर शामिल करें।
शरीफ़े में लीवर की बीमारियों से बचाव के साथ जोड़ों के दर्द से राहत दिलाने की खूबी भी मौजूद है। इसमें मौजूद गूदा हड्डियों के लिए बड़ा ही फायदेमंद और दर्द निवारक के रूप में मददगार माना जाता है।
इतनी खूबियों वाला फल अगर आज प्रकृति ने हमारे लिए बनाने के साथ बचा कर भी रखा है तो निश्चित रूप से ये क़ुदरत का वरदान है जो हमारी सेहत की हिफाज़त की ज़िम्मेदारी निभाता है।