वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए चेहरे और नाक को ढकने के लिए फेस मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, लेकिन दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने ऐसा कोरोना मास्क विकसित किया है जो सिर्फ नाक को ढकता है।
जब से कोरोना वायरस फैला है मास्क पहनना हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है क्योंकि ऐसा करना कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है। इसी बीच दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने एक ऐसा मास्क विकसित किया है जो नाक को ढकता है और खाते या पीते समय पहना जा सकता है।
विशिष्ट प्रकार से तैयार इस मास्क को ‘कोस्क’ कहा जाता है। यह शब्द ‘को’ और ‘मास्क’ शब्दों को मिलाकर बनाया गया है। कोरियाई में ‘को’ का अर्थ ‘नाक’ होता है।
सोशल मीडिया पर ‘कोस्क’ की तस्वीरें यूजर्स के दिलचस्प कमेंट्स के साथ वायरल हो रही हैं। दूसरी ओर दक्षिण कोरिया में कोस्क की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और वहां के लोग बड़ी संख्या में कोस्क खरीद रहे हैं।