पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की वृद्धि परेशां करने वाली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले मिले हैं। इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई।
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक़ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी में देश में अब सक्रिय केस 1,14,475 हो गए हैं। दैनिक संक्रमण दर घटकर 2.90 फीसदी हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी में देश में अब सक्रिय केस 1,14,475 हो गए हैं।
नए मामलों में सोमवार की तुलना में तीव्र गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को बीते 24 घंटे में 16,135 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे, जबकि मंगलवार को 13,085 नए संक्रमित पाए गए। बीते कुछ दिनों में कोरोना केस में घट बढ़ का सिलसिला जारी है। रविवार को 16,103 नए केस दर्ज हुए थे, जबकि शनिवार को 17,092 और शुक्रवार को 17,070 संक्रमित मिले थे।
सोमवार की तुलना में मंगलवार को दैनिक संक्रमण दर में भी तेज गिरावट आई है। सोमवार को यह 4.85 फीसदी थी, जबकि मंगलवार को यह घटकर 2.90 फीसदी रह गई।