नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को लोक सभा में सांसद ई अहमद की मौत के मामला पर हंगामा हुआ जिसके बाद लोक सभा को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. Congress
कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट नें ई अहमद की मौत की जांच की मांग को लेकर गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया.
राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल थे. इन नेताओं की मांग है कि ई अहमद की मौत की जांच होनी चाहिए कि आखिर अहमद की मौत किस वक्त हुई और और परिजनों को मिलने क्यों नहीं दिया गया.
साथ ही परिवार को परेशानी हुई है उसके लिए जिम्मेदार कौन है. लोकसभा में भी सांसद केसी वेणुगोपाल और प्रेमा चंद्रन ने ई अहमद की मौत की जांच को लेकर काम रोको प्रस्ताव प्रस्ताव भी दिया है.सांसद प्रेमा चंद्रन ने ई अहमद की मौत के मामले में अस्पताल प्रशासन पर अनादर और मौत की सूचना देने में देरी का आरोप लगाया है.
केरल से लोक सभा सांसद ई अहमद की मौत पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मौत की उच्च स्तरीय जांच कराने की अपील की थी.
विपक्षी दलों ने भी अहमद की मौत के बाद बजट टालने की भी मांग की थी लेकिन बजट अपनी तय योजना के मुताबिक, एक फरवरी को ही पेश किया गया.
बजट सत्र शुरू होने के बाद दोनों सदनों मई राष्ट्रपति के अभीभाषण पर चर्चा हो रही है. शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों ने ई अहमद की मौत और टीएमसी ने अपने सांसदों की गिरफ्तारी का मामला उठया था जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही बाधित होती रही.
पहले लोकसभा को 1 बजे तक के लिए स्थगित किया गया, दोबारा हंगामा जारी रहने पर इसे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.