उत्तर प्रदेश को अभी ठंड और गलन से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट का एलान किया गया है।
यूपी में ठंड का मौसम अभी पीछा नहीं छोड़ता नज़र आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा गलन और ठिठुरन की चपेट में है। प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार इस ठंड के चलते प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
इस भविष्यवाणी से पता चलता है कि इस समय प्रदेश का 70 फीसदी इलाक़ा ठंड और शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड और गलन को देखते हुए जो क़यास लगाया गया है उससे अभी अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहने का अनुमान है।
लखऩऊ – यूपी में हाड़ कपाऊं का दौर लगातार जारी
➡भीषण ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त
➡कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक
➡राजधानी की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
➡मौसम विभाग ने यूपी में जारी किया है अलर्ट
➡ठंड से फिलहाल कुछ दिन और नहीं मिलेगी राहत .#Lucknow pic.twitter.com/fZg2AQlosp— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) January 25, 2024
प्रदेश के जिन क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमे लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर के नाम हैं। यहाँ कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों में मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर जिले आते हैं।
येलो अलर्ट वाले इलाक़ों में बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा के नाम शामिल हैं।