लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने यूपी के सीएम अखिलेश यादव उनके आवास पहुंचे हैं। उम्मीद है कि बैठक के बाद सपा सुप्रीमो और अखिलेश यादव कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ऐसे कयास मुलायम के नरम तेवरों को देखते हुए लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव लखनऊ लौट आए थे। राजधानी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सपा एक है और अगले सीएम अखिलेश यादव ही रहेंगे। इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है।’ उन्होंने पार्टी टूटने के सवाल सिरे से ख़ारिज किया। उन्होंने कहा, ‘हम सब एक हैं और जल्द ही चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।’
सोमवार को मुलायम ने रामगोपाल यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘केवल एक शख्स पार्टी में समस्याएं पैदा कर रहा है। उसने ही मेरे बेटे को बहका रखा है। मैंने अखिलेश से रविवार रात और आज (सोमवार) सुबह भी बात की। मेरे और उसके बीच कोई विवाद नहीं है।’ पार्टी में जारी घमासान पर उन्होंने कहा कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।