दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग में बेहतरीन काम किया है। यही वजह है कि पिछले एक महीने से लगातार वहां, नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 100 से नीचे हैं।
जाागरणडॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, शुक्रवार को सिर्फ 6 नए मामले सामने आए। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे दक्षिण कोरिया के डेगू शहर में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 10,780 मामलों सामने आए हैं और 250 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया कि कुल मामलों में से 1081 केस अंतरराष्ट्रीय आगमन से जुटे हैं। लेकिन हाल के हफ्तों में इन मामलों में भी गिरावत आई है, क्योंकि सरकार ने सीमा नियंत्रण के नियमों को सख्त किया है।
नियमों के तहत विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में भेजा हा रहा है।