ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूरोपीय परिषद के चेयरमैंन से मुलाक़ात में कहा कि लंदन, अक्तूबर के अंत तक हर हाल में यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा।ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जान्सन ने जी-7 के शिखर सम्मेलन के अवसर पर यूरोपीय परिषद के चेयरमैंन डोनल्ड टस्क से मुलाक़ात में कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता यह है कि यूरोपीय यूनियन के साथ कोई समझौता हो जाए।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि यूरोपीय राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठकर इस मुद्दे पर उनसे बातचीत करें।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जान्सन और यूरोपीय परिषद के चेयरमैंन टस्क अगले महीने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की वार्षिक बैठक के अवसर पर एक बार फिर मुलाक़ात करेंगे।
बोरिस जान्सन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ के अवसर पर घोषणा की थी कि वह एक ऐसी सरकार गठित करेंगे जो ब्रिटेन को किसी समझौते या किसी समझौते के बिना ही यूरोपीय संघ से अलग कर लेगी।
ब्रिटिश जनता ने 2016 में एक रिफ़्रेंडम में भाग लेकर यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के पक्ष में मतदान किया था और इसके अनुसार ब्रिटेन को जारी वर्ष के मार्च महीने तक यूरोपीय संघ से अलग हो जाना था किन्तु ब्रिग्ज़िट के बाद राजनैतिक और आर्थिक संबंधों के बारे में लंदन और यूरोपीय संघ के बीच कोई समझौता न हो पाने के कारण यूरोपीय संघ से लंदन के आधिकारिक रूप से अलग होने की प्रक्रिया विलंबित हो गयी।
ब्रिटेन यदि किसी समझौते के बिना ही यूरोपीय संघ से अलग होता है जो उसको ज़बरदस्त राजनैतिक व आर्थिक नुक़सान पहुंचेगा।
साभार parstoday