सऊदी अरब की ग़ैर लोकतांत्रिक सरकार की आलोचना करने वाले सऊदी पत्रकार जमाल खाशुजी की हत्या 2 अक्तूबर 2018 को तुर्की में स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में बहुत निर्मम तरीक़े से की गयी थी
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशुकजी की हत्या की बरसी पर हज़ारों लोगों ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ख़िलाफ प्रदर्शन किया। लंदन से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने “बिन सलमान मुर्दाबाद” और “ख़ाशुकजी के बारे में न्याय लागू करो” जैसे नारे लगाये।
इसी प्रकार प्रदर्शनकारियों ने सऊदी अरब की तानाशाही सरकार की आलोचना करने वाले सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशुकजी के हत्यारों को सज़ा देने की मांग की।
यह प्रदर्शन लंदन में सऊदी अरब के दूतावास के सामने किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसी प्रकार सऊदी क्राउन प्रिंस को जमाल खाशुकजी का हत्यारा बताया।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब की ग़ैर लोकतांत्रिक सरकार की आलोचना करने वाले सऊदी पत्रकार जमाल खाशुजी की हत्या 2 अक्तूबर 2018 को तुर्की में स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में बहुत निर्मम तरीक़े से की गयी थी।
जमाल खाशुकजी का नाम उन लोगों की सूची में शामिल था जो सऊदी सरकार को वांछित थे और गिरफ्तारी के भय से खाशुकजी विदेशों में रहते थे।
ब्रिटेन के समाचार गार्डियन ने अभी हाल ही में अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सऊदी अरब के हालिया परिवर्तन एक विशेष प्रक्रिया को तय कर रहे हैं और जो व्यक्ति भी रियाज़ सरकार का विरोधी होता है उसका निर्ममता से दमन कर दिया जाता है चाहे वह कोई भी हो।