बोरिस जॉनसन का व्यक्तित्व कई लोगों को डॉनल्ड ट्रंप की याद दिलाता है. सुनहरे बाल, बड़बोले और अफेयर की सूची का तो अंत ही नहीं. लेकिन यही बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं.
बोरिस जॉनसन के पूर्वज तुर्की से थे. माता-पिता अंग्रेज और जन्म उनका न्यूयॉर्क में हुआ. उनके बचपन का बड़ा हिस्सा ब्रसेल्स में बीता. उनके पिता यूरोपियन यूनियन में सरकारी अधिकारी थे. बोरिस जॉनसन कंजरवेटिव पार्टी में ब्रेक्जिट के प्रमुख समर्थक माने जाते हैं. अब माना जा रहा है कि 7 जून को टेरीजा मे के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद वे ब्रिटेन का नेतृत्व कर सकते हैं. बोरिस जॉनसन का पूरा नाम एलेक्जेंडर बोरिस दे फेफेल जॉनसन है. वे अपने सुनहरे बालों के साथ-साथ बोलने में गलतियां करने के लिए जाने जाते हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों के पास उनकी आलोचना करने के लिए लंबी सूची मौजूद है. वे अजीब सा बर्ताव करते हैं, कपड़े ढंग से नहीं पहनते हैं और समय पर तो कतई नहीं पहुंचते हैं. 2012 के लंदन ओलंपिक के दौरान वे जिपवायर पर लटके थे लेकिन वहां भी चूक ऐसी हुई कि तस्वीर वायरल हो गई. खूबसूरत लड़कियां बोरिस जॉनसन की कमजोरी मानी जाती हैं. उनके इतने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर चर्चित हो चुके हैं कि लंदन की एक मैग्जीन ने उन्हें ‘बॉन्किंग बोरिस’ की संज्ञा दे दी.
लोग भले ही उन्हें जोकर मानें लेकिन टेरीजा मे जानती हैं कि बोरिस जॉनसन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
जॉनसन बेहद पढ़े लिखे भी हैं. उन्होंने कई ब्रिटिश प्रधानमंत्री देने वाले ईटन स्कूल से पढ़ाई की है और उच्च शिक्षा ऑक्सफोर्ड से ली है. अंग्रेजी के अलावा वे फ्रेंच और इतालवी भाषा भी बोल लेते हैं.
पहले समझा जाता था कि उनका जीवन बड़ा आरामदायक रहा है. लेकिन पिछले साल उनकी छोटी बहन रेचल जॉनसन ने बताया कि उनकी मां शार्लोट जॉनसन डिप्रेशन और ऑबेसिव कंपलसिव डिसऑर्डर की शिकार थीं. इसकी वजह से वे लंबे समय तक अस्पताल में भी भर्ती रहीं जिससे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बोरिस और उनके तीन भाई-बहिनों को एक दाई ने पाला था. मां अवसाद का शिकार थीं, पिता के पास नौकरी के चलते समय नहीं था और जिस दाई ने बच्चों को पाला वह चेन स्मोकर थी.
साभार डीडब्लू .कॉम