उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान जल्द ही सकता है। यूपी में गृह मंत्रालय की ओर सेअर्धसैनिक बलों की 225 कंपनियों की तैनाती को मंजूरी दे दी गई है। इन टुकड़ियों की तैनाती 10 से 20 जनवरी के बीच होगी। इससे यह इशारा है कि चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में 6 से 7 चरणों में चुनाव कराए जाने की खबर है। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों पांचों राज्यों के डीजीपी और मुख्य सचिवों से मुलाकात कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया था।
पश्चिम बंगाल में बीते साल दूसरी लहर के दौरान ही चुनाव प्रचार जोरों पर था। लेकिन इस बार आयोग ने चुनाव में कोई कसर न छोड़ने का फैसला लिया है। चुनाव के बारे में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के साथ ही आयोग ने इन पांचों राज्यों के गृह और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों से भी बातचीत की। इन अफसरों से आयोग निरंतर संपर्क बनाए हुए है। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अफसरों को अब चुनाव आयोग के फैसले का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि आयोग बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नयी गाइडलाइन जारी कर सकता है।