ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके ‘रेनकोट’ वाले बयान को लेकर निशाना साधा है। Asaduddin
ओवैसी ने 2002 में हुए गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार से पीएम मोदी के जुड़े होने को लेकर सवाल खड़े किए। ओवैसी ने गुरुवार को ट्विटर पर पीएम मोदी के बयान की आलोचना की।
ओवैसी ने लिखा, “अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बाथरुम में रेनकोट पहना हुआ था तो उस समय आपने क्या पहना हुआ था जब सीएम रहते एहसान जाफरी और दूसरों की हत्याएं की जा रही थीं?”
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में इतना सब कुछ हुआ लेकिन उनके ऊपर कोई दाग तक नहीं लगा।
‘बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला डॉ. साहब’ ही जानते हैं और कोई नहीं जानता।” राज्यसभा में पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया था। हालांकि खुद मनमोहन सिंह ने इसपर कोई पलटवार नहीं किया।
# Asaduddin