अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान एनसीबी दफ्तर में हर सप्ताह हाजिरी पहुचेंगे। आर्यन खान को क्रूज शिप रेव पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा छापा मारने के बाद अरेस्ट किया गया था।
आर्यन गिरफ़्तारी के दौरान 27 दिन आर्थर रोड मुंबई जेल में और उन्हें कुछ शर्तों के साथ ज़मानत मिली है।
#AryanKhan to appear at #NCB today#DrugsCase @latestly pic.twitter.com/48g77VvPAs
— Abdulkadir/ अब्दुलकादिर (@KadirBhaiLY) November 5, 2021
आर्यन को जमानत मिलने पर उन्हें जेल से रिहा किया गया। कुछ शर्तो में से एक शर्त ये है की वे शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में हर सप्ताह हाजिरी पहुचेंगे।