नई दिल्ली : भारतीय सेना ने सहायकों की संख्या घटाने का फैसला किया है. सेना ने सहायकों की संख्या में 25 फीसदी की घटोतरी का निर्णय लिया है. Army
इस फैसले के बाद सहायकों की संख्या 10 हजार घट जाएगी. ये फैसला उस वक्त आया है जब सहायकों की भूमिका को लेकर काफी विवाद चल रहा था. बता दें कि भारतीय सेना में सहायकों की संख्या 40 हजार है.
सेना के सूत्रों के मुताबिक अब इन सहायकों की जगह आम नागरिकों की नियुक्तियां की जाएंगी.
हालांकि इन लोगों की नियुक्तियां आर्मी मुख्यालयों और राजधानी दिल्ली जैसी जगहों पर ही की जाएंगी.
सुरक्षा के लिहाज संवेदनशील इलाकों या बटालियनों में ये सिविल सहायक तैनात नहीं किए जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक सेना का विचार है कि जिन सहायक जवानों को हटाया जाएगा उनकी नियुक्तियां देशभर की सैन्य छावनियों में की जाएंगी.
बता दें कि सहायकों की नियुक्तियों को लेकर उठाया गया ये पहला कदम है. वहीं भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना में सहायकों की नियुक्ति नहीं की जाती है.
# Army