अमरनाथ यात्रा इस बार पहली जुलाई से शुरू होगी। इस यात्रा के लिए 17 अप्रैल से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। इस बार यह यात्रा 62 दिन तक चलेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तैयारी और सुरक्षा की समीक्षा की। पूरी तैयारी के साथ प्रशासन की ओर से सभी प्रबंध चाक चौबंद कराये जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम कर रही है।
इस बार अमरनाथ यात्रा 62 दिन तक चलेगी। प्रशासन द्वारा सभी यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य और अन्य सेवाएं देने के साथ इस बार बेहतर दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराये जाने की भी व्यवस्था है। अमरनाथ तीर्थयात्रा का प्रबंधन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से किया जाता है। 62 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा।
1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा; 17 अप्रैल से कर सकते हैं ऑफलाइन व ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन#AmarnathYatra #AmarnathYatra2023 https://t.co/vCCYRhzABy
— Dainik Jagran (@JagranNews) April 14, 2023
अमरनाथ की पवित्र गुफा 3,880 मीटर की उंचाई पर स्थित है। पहली जुलाई को ये यात्रा पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी। श्राइन बोर्ड द्वारा सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
इससे पूर्व गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ही जम्मू-कश्मीर को लेकर सुरक्षा की समीक्षा की थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकरियों ने हिस्सा लिया। बैठक के एक दिन बाद यात्रा के शेड्यूल की घोषणा की गई है।