‘हनुमान’ के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का एलान कर दिया है। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म का टीजर ने धूम मचा चुका है और अब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है।
‘हनुमान’ फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है। तेलुगू निर्देशक प्रशांत वर्मा ने पैन इंडिया फिल्म ‘हनुमान’ का पोस्टर साझा करते हुए नई रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म अगले साल संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘हनुमान’ फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी। फिल्म के निर्देशक ने ट्विटर पर ‘हनुमान’ का पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मैंने इस फिल्म पर अपने जीवन के दो वर्ष लगाए हैं और आपको सर्वश्रेष्ठ देने के लिए छह महीने और खर्च करने के लिए तैयार हूं। यह फिल्म अगले साल संक्रांति पर रिलीज होगी।’
I have spent 2 years of my life on this film and ready to spend another 6 months to give you nothing but the best! 🙏🏽#HANUMAN on JAN 12th 2024, SANKRANTHI@tejasajja123 @Niran_Reddy @Primeshowtweets#HanuManForSankranthi pic.twitter.com/YkBBR8TPv0
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) July 1, 2023
फिल्म ‘हनुमान’ का टीजर पिछले वर्ष नवंबर में जारी किया गया था, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। इससे पहले प्रशांत ने जानकारी दी थी कि फिल्म के वीएफएक्स पर काम जारी और इसके जून के अंत तक पूरा होने की बात कही गई थी। जुलाई में इसकी रिलीज डेट का एलान होने की बात कही गई थी। पहली जुलाई आते ही फिल्म के रिलीज डेट सामने आ गई।
फिल्म ‘हनुमान’ को निरंजन रेड्डी प्रोड्यूसर कर रहे हैं। इसमें तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार भी भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा राज दीपल शेट्टी, विनय राय, सत्या जैसे सितारें इसमें हैं।