आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के हवाले से भविष्य के मानव को लेकर कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एक हजार साल बाद प्राकृतिक विकास के नतीजे में मनुष्य बेहद आकर्षक हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशेषज्ञों ने यह भी अनुमान लगाया गया है कि भविष्य में मानव त्वचा का रंग गहरा हो जाएगा। त्वचा की रंगत में यह बदलाव गर्मी के अधिक प्रभाव के चलते होने की सम्भावना जताई गई है।
इस दावे के मुताबिक़, पुरुषों में ऐसे गुण होने की संभावना ज़्यादा होगी, जिन्हें महिलाऐं पसंद करती हैं। उदाहरण के तौर पर चौड़ा जबड़ा और सुडौल चेहरा। इसी तरह, महिलाओं की त्वचा भी चिकनी और अधिक चमकदार हो जाएगी।
मनुष्य काफी समय से ग्लोबल वार्मिंग के साथ तालमेल बिठा रहा है और इसका असर भविष्य में हमारे शरीर पर भी पड़ेगा।आने वाले समय में हमारी आंखों के रंग, त्वचा की रंगत और शरीर के अंगों के आकार में बड़े बदलाव होंगे।
बदली त्वचा के कारण लोग एक सामान दिखने लगेंगे जिससे जातीय विविधता जैसे मुद्दे बेमानी होने की भी बात इस रिपोर्ट में कही गई है।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि कुछ आबादियों में, मनुष्य की ऊंचाई कम हो सकती है। इसका कारण बताते हुए उनका कहना है कि अब लोग पुराने समय की तुलना में जल्दी यौवन की उम्र को पहुँच रहे हैं।
एआई से मिले इन निष्कर्षों के आधार पर विशेषज्ञों का कहना है कि तकनीक पर हमारी अत्यधिक निर्भरता हमारे मस्तिष्क को छोटा कर सकती है।
ऐसे में कुछ वैज्ञानिकों को इस बात का भी डर है कि हम ऐसे पालतू बंदरों की तरह भी हो सकते हैं, जो अधिक सोचने के बजाय स्वचालित प्रणालियों पर निर्भर हो सकते हैं।