अब जब ये साफ़ हो गया है कि वरुण गाँधी पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ेंगे तो ऐसे में कई दिनों से चल रही अटकलों को भी विराम मिल गया है।
भाजपा की तरफ से इस बार पीलीभीत से वरुण की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया है। जितिन यहाँ से अपना नामंकन दाखिल कर रहे हैं।
वहीँ सुल्तानपुर सीट से भाजपा ने मेनका गांधी को टिकट दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मेनका गांधी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि वो सुल्तानपुर से चुनाव लड़ेंगी। इस बीच अभी तक वरुण की तरफ से कोई स्पष्ट बात नहीं कही गई है।
पीलीभीत से वरुण का टिकट कटने पर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। एक चर्चा ये थी कि मेनका पुत्रमोह में चुनाव नहीं लड़ेंगी और दूसरी चर्चा के मुताबिक़ वरुण गाँधी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। हालाँकि मेनका के बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।
इस बीच मेनका ने स्पष्ट कर दिया है कि वो पार्टी से नाराज नहीं है और सुल्तानपुर सीट पर बीजेपी के टिकट से ही चुनाव लड़ रही है।
पीलीभीत: वरुण गांधी का लोकसभा टिकट कटने के बाद उनकी टीम ने साफ कर दिया है कि वरुण चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि सुल्तानपुर में अपनी मां मेनका गांधी के चुनाव प्रचार पर फोकस करेंगे।
बता दें कि बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया है जो आज नामंकन दाखिल करेंगे।… pic.twitter.com/rQ7ODW5EXy
— UP Tak (@UPTakOfficial) March 27, 2024
एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो वरुण गांधी लोकसभा का चुनाव नहीं लडेंगे बल्कि उनकी टीम का कहना है कि वह सुल्तानपुर में अपनी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
हालाँकि अभी तक वरुण ने इस सम्बन्ध में कोई बयान नहीं दिया है। सूची आने से पहले ही पीलीभीत से चार सेट नामांकन पत्र खरीदने वाले वरुण गांधी को लेकर अभी भी क़यास लगाए जा रहे हैं। उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात अभी भी कही जा रही है। ख़बरों के मुताबिक़ वरुण के पास कांग्रेस और सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का भी विकल्प मौजूद है।