जहां एक ओर आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक सोशल मीडिया कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन का शीर्षक है ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने इस कैंपेन का प्रारम्भ किया है। इसमें कैंपेन का थीम गीत जारी किया गया है। वीडियो में मोदी सरकार की उपलब्धियों को हाइलाइट किया गया है।
प्रधानमंत्री की वीडियो पोस्ट में कैंपेन के थीम गीत पर सरकार द्वारा जारी योजनाओं को फिल्माया गया है। इनमें किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना जैसी योजनाओं को दिखाया गया है।
इस कैंपेन के माध्यम से भारतीय राजनीति में परिवारवाद पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन दिखाया गया है जिसमे उन्होंने कहा था- देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं।
PM Modi: पीएम मोदी ने शुरू किया 'मेरा भारत, मेरा परिवार' कैंपेन, सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो#PMNarendraModi #MeraBharatMeraPariwar #LokSabhaElection2024 https://t.co/MalP4jMgCJ
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 16, 2024
मोदी का परिवार कैंपेन में यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित भारत लाए गए छात्रों तथा अन्य संकटग्रस्त देशों से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की उपलब्धि को भी दिखाया गया है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन के थीम सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवारवाद वाले बयान के जवाब में प्रधानमंत्री ने एक जनसभा के दौरान देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार बताया था। इसके जवाब में भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया था।
याद दिला दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गाँधी द्वारा ‘चौकीदार चोर है कहने के बाद भाजपा की तरफ से ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन चलाया गया था।