ग़दर 2 की कामयाबी ने एक बार फिर से सनी देओल की धुंधलाई छवि को चमका दिया है। फिल्म की सक्सेस के साथ सनी देओल को कई फिल्में ऑफर हुई हैं। इस बीच सनी देओल ने ख़्वाहिश ज़ाहिर की है कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहते हैं।
सनी देओल की ग़दर 2 अब तक 465 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
22 साल बाद आए गदर के सीक्वल ने सनी देओल की बल्ले बल्ले कर दी है। इसी साल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी रिलीज हुई है। फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है। आलिया से इम्प्रेस सनी देओल ने कहा है कि वह उनके साथ काम करना चाहते हैं।
आलिया भट्ट संग किसी भी हाल में फिल्म करना चाहते हैं सनी देओल, कोई भी रोल मंजूरhttps://t.co/UQVbHPCXNk
— Jansatta (@Jansatta) August 30, 2023
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए सनी देओल ने कहा कि ज़रूरी नहीं कोई ऐसा रोल हो जिसमें उन्हें आलिया के अपोजिट कास्ट किया जाए। आगे उन्होंने कहा मुझे आलिया पसंद है। उनका मानना है कि कैसा भी रोल चलेगा। आलिया के साथ काम करने की ख्वाहिश में सनी उनके पिता का रोल करने को तैयार है। इंटरव्यू में उन्होंने खुद कहा कि ये रोल बेटी-पिता जैसा भी हो सकता है।
आलिया को नेशनल अवॉर्ड दिए जाने पर सनी देओल ने कहा- उनके लिए ये बहुत अच्छा है, वो डिसर्व करती हैं। बताते चलें कि
आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए 69वां नेशनल अवॉर्ड मिला है। आलिया को ये अवार्ड संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में लीड रोल के लिए मिला है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की आखिरी हॉलीवुड मूवी द हार्ट ऑफ स्टोन थी और बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में इस समय अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं।