आज रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख है। वित्त वर्ष 2022-23 के बीते दिन रविवार शाम तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए। बीते वर्ष के मुक़ाबले 30 जुलाई क किये गए रिटर्न की संख्या कहीं अधिक देखने को मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रविवार शाम तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए। रिटर्न का यह आंकड़ा पिछले वर्ष 31 जुलाई तक दाखिल आईटीआर के आंकड़े को पार कर गया है।
वेतन पाने वालों के अलावा ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं है, उनके लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
आयकर विभाग के ट्वीट के अनुसार 30 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे तक छह करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे, जिसमें से 26.76 लाख आईटीआर रविवार को दाखिल किए गए।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आईटीआर दाखिल करने के लिए फोन, लाइव चैट और सोशल मीडिया की मदद ली जा रही है।
करदाता www.incometaxindiaefiling.gov.in की साईट पर जाकर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इसके लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर विजिट करें। अगर आपका अकाउंट पहले से बना है तो इसे लॉगिन करें अन्यथा रजिस्ट्रेशन में जाकर अपना अकाउंट बनायें।
इसके बाद होमपेज पर आकर ई-फाइल के विकल्प का चयन करें और File Income Tax Return का ऑप्शन चुनें। अब असेसमेंट ईयर का ऑप्शन चुनें।
ऑनलाइन आईटीआर भरने के लिए पर्सनल विकल्प में जाकर इसे उचित फॉर्म को सेलेक्ट करें। इसमें आपको नौकरी या सैलरीड क्लास के अनुसार चुनाव करना होगा।
सभी जरूरी चीजों को चेक करने के बाद आपको आईटीआर सबमिट कर देना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आईटीआर को ई-वेरीफाई करना होता है।
आज इनकम टैक्स भरने की आखरी तारीख ऐसे में बताएं, ITR का फुल फॉर्म क्या है?#BhaskarQuiz #ITRFiling #IncomeTax
अधिक खबरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऐप इंस्टॉल करें – https://t.co/Plt6fLjhaB pic.twitter.com/93B2kwXyN5
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 31, 2023
सैलरीड टैक्सपेयर को पहले से ही भरा हुआ फॉर्म मिल जाएगा।इससे आप सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 और एआईएस से डेटा को मिला सकते हैं। रिटर्न क्लेम करने से पहले अपनी बैंक की जानकारी ज़रूर चेक कर लें।
सभी जरूरी चीजों को चेक करने के बाद आपको आईटीआर सबमिट कर देना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आईटीआर को ई-वेरीफाई करना होता है।
अपने बैंक डिटेल्स की सहायता से आप इसे ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कुछ ही दिनों में आईटीआर को प्रोसेस कर देता है। एक्नॉलेजमेंट नंबर की सहायता से आप आसानी से अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।