देश में पिछले दिनों होने वाली बेमौसम बारिश ने पूरा अप्रैल और मई का पहला सप्ताह रहत भरा बनाए रखा था। अब बादलों के चाटने के बाद तापमान वृद्धि ने गर्मी का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है। उत्तर भारत सहित देश के ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती गर्मी और लू का माहौल बन गया है।
लखनऊ में सुबह का तापमान 8:30 बजे का तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस जाने का अनुमान है। इस दौरान नमि 40% रहेगी जबकि बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। राज्य में तापमान में 2 से 4 डिग्री बढ़ोतरी की आशंका है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनो में देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके आलावा कुछ राज्यों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
विभाग के मुताबिक़ आज यानी 11 मई को अधिकतर राज्यों में बारिश के आसार नहीं होने से खुश गर्मी में इज़ाफ़ा होगा और चमकीले सूरज के साथ चिचिलाती गर्मी तथा हीटवेव का सामना करना पड़ेगा।
Weather Update: झुलसाने वाली गर्मी के लिए हो जाएं तैयार! हीटवेव की वापसी, 45 डिग्री तक पारा… मौसम पर आया ये अलर्ट – Aaj Takhttps://t.co/z2k7AYjvS0
— भारत के समाचार (@NEWSWORLD555) May 9, 2023
उत्तरा भारत के असर के साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में लू चलने के भी संकेत दिए है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के कई हिस्सों में शनिवार 13 मई और रविवार 14 मई को बारिश के आसार है, लेकिन तापमान में गिरावट नहीं होगी। आने वाले दिनों में ये तापमान बढ़ेगा।
उत्तराखंड में भी आने वाले एक दो दिनों में मौसम शुष्क ररहेगा जबकि बिहार के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के कई जिलों का तापमान 42 डिग्री पार हो चुका है। साथ ही विभाग ने कई जिलों में लू चलने के भी संकेत दिए है।
बेमौसम बरसात के बाद होगी हीटवेव की वापसी, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और मध्यभारत के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। #WeatherUpdate #climate #heatwave #WeatherForecast #HindiNews #UttarPradesh #latest #IMD #webduniahttps://t.co/34Z859I0xi
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) May 10, 2023
मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोन मोचा के कारण कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।